अब महीने में 12 टिकट बुक कर सकेंगे यात्री आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग की संख्या बढ़ाई

ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की अधिकतम संख्या बढ़ा दी है रेलवे के फैसले के बाद आधार से सत्यापित यात्री भी महीने में 12 टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक यूजर आईडी से 1 महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है आईआरसीटीसी के द्वारा अपने पोर्टल में कुछ बदलाव करने के बाद अगले 3 से 4 दिनों में यह आदेश लागू होने की संभावना है वर्तमान में बुक किए गए लगभग 80% टिकट ऑनलाइन होते हैं रेलवे का टारगेट इसे बढ़ाकर 90% के पार पहुंचाने का है आईआरसीटीसी रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है इतना ही नहीं आईआरसीटीसी एकमात्र यूनिट है जो कैटरिंग पॉलिसी 2017 के तहत रेलवे स्टेशनों पर कैटरिंग सर्विस का मैनेज करने के लिए भी अधिकृत है इससे पहले रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया था

नए नियमों के अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करते समय अपने गंतव्य स्टेशन व पते की जानकारी नहीं देनी होगी पहले यात्रियों को बुकिंग के दौरान एड्रेस फेल करने में 2 से 3 मिनट का अधिकतम समय लगता था अब उस समय में भी बचत होगी और इससे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जल्द हो जाएगी यात्री सुविधा को बढ़ावा देने के लिए रेलवे लगातार इस तरह की कोशिशें कर रहा है जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में ज्यादा असुविधा ना हो तो वही आधुनिक प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले यही प्रयास लगातार भारतीय रेल के द्वारा किए जा रहे हैं हालांकि अब रेलवे के इस निर्णय के बाद ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले एजेंट और यात्रियों को सुविधा मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!