
आलोक मित्तल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह बुधवार को बिलासपुर पहुंचे 2023 और 24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डॉ रमन ने बिलासपुर विधानसभा में तैयारी आरंभ कर दी है। इसके तहत उन्होंने मस्तूरी और बेलतरा विधानसभा से शुरुआत की। 21 दिसंबर को बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सीपत सोठी, राजकिशोर नगर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मिलने और आमसभा करने पहुंचे डॉ रमन ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी।
अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि केवल टी एस सिंह देव ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता अपनी ही पार्टी की नीतियों से दुखी और नाराज है। कांग्रेस के अंदर की विभाजन रेखा स्पष्ट रूप से सामने आ गई है। उन्होंने साफ कहा कि अब निर्णय लेने का समय आ गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या नाराज टी एस सिंह देव के लिए भाजपा के द्वार खुले हैं तो उन्होंने साफ कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती, लेकिन निर्णय उन्हें लेना है।
2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की असफलता भाजपा की ताकत है।
इस सरकार ने विकास को रोक दिया है। हर तरफ केवल भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। यही भ्रष्टाचार इस सरकार को ले डूबेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में रेत माफिया, शराब माफिया, कोल माफिया और लैंड माफिया लूट का बाजार चला रहे हैं। हर तरफ वसूली का खेल जारी है। कलेक्टर और एसपी के पद आईपीएल की तरह नीलाम हो रहे हैं। ईडी की कार्यवाही ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को शर्मिंदा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आईएएस अधिकारियों से ईडी ने 150 करोड़ रुपए जप्त किए हैं, जो प्रदेश सरकार की कार्यशैली को उजागर करती है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और बिना मुख्यमंत्री के मर्जी के यह संभव नहीं है।

अपने बिलासपुर में 2 दिनों के प्रवास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां सभा कर वे राज्य सरकार के 4 साल की नाकामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे तो वही जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर उन्हें हर एक जानकारी से लैस करेंगे, ताकि वे आने वाले दिनों में पूरी ताकत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में मदद कर सके। डॉ रमन ने आगे कहा कि भाजपा अपनी टीम को और मजबूत करेगी जो एक-एक वोटर तक पहुंच कर राज्य सरकार की नाकामी और भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
राज्यपाल द्वारा आरक्षण बिल को रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजभवन कोई बिल नहीं रोक रहा बल्कि तकनीकी बिंदुओं पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है , जिसके बाद राज्यपाल अपना निर्णय लेने को पूरी तरह स्वतंत्र है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा राहुल गांधी के पदयात्रा को रोकना चाहती है तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में पदयात्रा करें लेकिन दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना के कसते शिकंजे को ध्यान रखकर कोविड नियमो का पालन करना होगा।
बिलासपुर पहुंचे डॉ रमन सिंह पहले दिन सीपत सोंठी कुदुरनार में घर-घर संपर्क करेंगे। सोठी में विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेने के बाद वे कार्य कर्ताओ से मिलेंगे। गुरुवार को सीपत में अनुषांगिक संगठन की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
