चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम , अपराध और कुरीतियों पर प्रहार

मो नासीर

समर्पित रेल्वे चाइल्ड लाइन के द्वारा द पू म रे कॉन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि सीनियर डीएससी श्री ऋषि शुक्ला मुख्य स्टेशन प्रबंधक टी नित्यानंद आर पी एफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी, जी आर पी थाना प्रभारी हरीश शर्मा एवम रेलवे चाइल्डलाइन केंद्र समन्यवक अलका फाक, शहर चाइल्डलाइन समन्यवक पुरषोत्तम पांडे, शेल्टर होम अधीक्षक नशा मुक्ति, कॉर्डिनेटर लिंक वर्कर कोर्डिनेटर, के साथ देह व्यापार मानव तस्करी को रोकने भिक्षावृत्ति करने वाले, बाल मजदूर बच्चो के ऊपर चर्चा किया गया व ऐसे बच्चो को शासन की योजनाओं से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तीनों एक साथ मिलकर समन्वय बनाकर काम करने पर चर्चा किया गया एवम श्री शुक्ला सर के द्वारा ट्रेनों में महिला सुरक्षा के लिए चलाए जाने वाले मेरी सहेली के बारे भी में जानकारी दिया।

समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि रेल्वे चाइल्ड चाइल्ड लाइन राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घण्टे चलने वाली नि शुल्क फोन सेवा है, चाइल्डलाइन बच्चो की सुरक्षा व उनकी देख भाल के लिए विशेष काम करती है उनके द्वारा बताया गया की कोई भी समस्या आने पर 1098 में कॉल कर के जानकारी देने को कहा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित रेल्वे चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाज़नीन अली, केंद्र समन्वयक अलका फॉक,काउंसलर अमित मरावी टीम के सदस्य संतोष ,गीता ,उपासना,नितेश,मनीषा,गोकरन, आभास,आकांक्षा, गुलापा आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!