
आलोक मित्तल

बिलासपुर नगर निगम उपचुनाव के तहत वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के नाम लगभग लगभग स्पष्ट हो गए है। आपको बता दें कि यह सीट भाजपा पार्षद निधि कमल जैन के निधन से खाली हुआ था। भाजपा में पूर्व पार्षद बबलू कश्यप की पत्नी अंजनी कश्यप और स्वर्गीय निधि कमल जैन की पुत्री श्रद्धा जैन के नाम चर्चा थी, बताया जा रहा है कि श्रद्धा जैन के नाम पर सहमति बनी है। श्रद्धा सीए की तैयारी कर रही है। 9 जनवरी को होने वाले नगर निगम उपचुनाव के लिए 23 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, तो वही इस सीट के लिए कांग्रेस ने अनीता कश्यप पर भरोसा जताया है। शहर के प्रतिष्ठित रतन लस्सी समूह परिवार की बहू और हिमांशु कश्यप की पत्नी अनीता कश्यप का पूरा परिवार कांग्रेसी है।


2020 में हुए नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 35 और भाजपा को 30 सीट मिली थी। 5 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए थे, जिसमें से कुछ कांग्रेस के साथ और कुछ भाजपा के साथ हो लिए थे। हालांकि कुदुदंड वार्ड क्रमांक 16 की जीत हार का कोई प्रत्यक्ष असर निगम की सरकार पर नहीं पड़ेगा लेकिन भाजपा अपनी सीट बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो वहीं कांग्रेस की कोशिश होगी कि सत्ता लहर में हर हाल में यह चुनाव जीता जाये।


इस मौके पर विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस से टिकट चाहने वालो की लंबी लाइन थी ,और सभी कांग्रेस के जुझारू साथी है किंतु टिकट किसी एक को ही दी जा सकती है इसलिए पार्टी के वरिष्ठ साथियो से गहन विचार विमर्श करने के बाद ,कांग्रेस पार्टी ने श्रीमती अनिता कश्यप को अपना उम्मीदवार चयन किया और अब श्रीमती अनिता कश्यप कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगी , उनका परिवार हमेशा कांग्रेस के पक्ष में काम करने वाले है और एक वरिष्ठ कांग्रेसी रतन कश्यप की बहू है ,उनका क्षेत्र और समाज में सौहाद्रपूर्ण सम्बन्ध रहा है ,सभी के सुख -दुख में खड़े होने वाले रतन कश्यप की बहू को प्रत्याशी बनाया गया है, वार्ड 16 में कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर विधायक शैलेष पांडेय, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सचिव महेश दुबे,कृष्ण कुमार यादव,शेखर मुदलियार,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, मोती ठारवानी,सुभाष ठाकुर, रतन कश्यप, रेहान रज़ा, नवीन तिवारी,अनिल पांडेय,हिमांशु कश्यप,शंकर कश्यप, अखिलेश बाजपेयी,अर्जुन सिंह,भरत जोशी,कमल गुप्ता, विक्की आहूजा,मनी राम साहू,रामशरण साहू,मोती कुर्रे,दिनेश सूर्यवंशी,आदि उपस्थित थे।
