लापरवाह ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही गई जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पुलिस की समझाइश के बाद माने

आलोक

शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया । मस्तूरी क्षेत्र में यूको बैंक के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाकारी ट्रक


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे मस्तूरी बस स्टैंड नहर पारा के सामने यूको बैंक के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक CG12 AC 4090 ने बाइक क्रमांक CG 10 BK 9053 के चालक को सामने से ठोकर मार दी, जिससे वार्ड क्रमांक 15 मस्तूरी निवासी शुभम यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया , हालांकि उसने आगे जाकर मस्तूरी थाने में आत्मसमर्पण भी कर दिया। इधर घटना के बाद परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने और कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!