सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में कुल्हाड़ी लेकर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को 48 घंटे के भीतर पुलिस ने ढूंढ निकाला है। गुरुवार रात को एक नकाबपोश बदमाश एटीएम में घुसा था, जहां उसने कुल्हाड़ी की मदद से एटीएम को तोड़कर कैश लूटने की नाकाम कोशिश की। दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज से इसकी जानकारी हुई। हमलावर नकाबपोश था इसलिए पुलिस के लिए उसे ढूंढना आसान नहीं था।
इधर हैरानी की बात यह थी कि इस तरह की घटना के बाद भी संबंधित बैंक में ऑटोमेटिक सायरन नहीं बजा और बैंक को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। हालांकि सीसीटीवी से पता चला कि गुरुवार रात करीब 1:00 बजे नकाबपोश युवक ने कुल्हाड़ी से एटीएम में तोड़फोड़ की कोशिश की थी। इस दौरान उसने शटर भी बंद कर दिया था। काफी देर तक वह कैश बॉक्स को तोड़ने का असफल प्रयास करता रहा, लेकिन नाकाम होने पर भाग निकला। सीसीटीवी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बिल्हा के नवागांव निवासी संजय ध्रुव को गिरफ्तार किया है।