
किशोर महंत कोरबा
बाल्को नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रिसदी इलाके में एक महिला को जिस्मफरोशी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है. महिला के खिलाफ लंबे वक्त से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी. बताया जाता था कि महिला खुद भी इस गोरखधंधे में शामिल थी जबकि वह बाहर से लड़कियां लाकर भी ग्राहकों को सप्लाई करती थी. पुलिस की टीम महिला पर कड़ी निगरानी रखे हुए थी.
कल जब मुखबीर के माध्यम से उन्हें फिर से जिस्मफरोशी की सूचना मिली तब उन्होंने अपने एक प्वाइंटर यानी मुखबिर को ग्राहक बनाकर उसके पास भेजा. महिला का पॉइंटर से 700 रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद बालको पुलिस ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों की दी और फिर निर्देशन प्राप्त कर महिला के घर पर दबिश दी गई. इस दौरान महिला स्टाफ ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो यहां एक जोड़ा पहले से आपत्तिजनक हालत में पाया गया. इसके साथ कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है आरोपी महिला शासकीय सेवा में नियोजित है बावजूद इसके वह जिस्मफरोशी और सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त थी. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई कर रिमांड में भेजने की तैयारी कर रही है. पूरे कार्रवाई का खुलासा कोरबा पुलिस ने जिला एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया है.
इस पूरे मामले के पर्दाफाश और आरोपी महिला की गिरफ्तारी में जिला एसपी जेएस मीणा के निर्देशन, एएसपी यू उदयकिरण व डीएसपी (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बालको लखन पटेल की अगुवाई में साइबर सेल व अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही.
