

पुरानी रंजिश पर युवक पर दो लोगों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। घायल को सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। बंधवापारा बांबे आवास निवासी धर्मेंद्र यादव पिता स्व. झाडूराम ( 30 ) किराना दुकान में काम करता है। 19 सितंबर की रात करीब 2 बजे वह अपने भाई दीनू यादव, दोस्त किशन दास मानिकपुरी व मोहल्ले के अन्य के साथ आवास के सामुदायिक भवन में लूडो खेल रहा था। उसी वक्त प्रियांशु व रिषभ आए और उसके भाई दीनू यादव को पुराने विवाद के चलते गाली गलौच करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। धर्मेंद्र ने अपने साथी किशन के साथ मिलकर बीच बचाव किया। हमले से दीनू घायल हो गया। उसे किशन के साथ मिलकर सिम्स ले कर गया। यहां भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है।
