

1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, स्वतंत्रता सेनानी,महान योद्धा राजा राव तुलाराम की 197 वीं जयंती पर राजकिशोर नगर स्थित तोरवापुल के पास चौक का नामकरण राजा राव तुलाराम के नाम पर नगर निगम बिलासपुर द्वारा किया गया है,जहां पर बिलासपुर जिला यादव समाज ने उक्त चौक पर पट्टिका(साइन बोर्ड) लगाकर जयंती मनाई। ज्ञात हो कि यादव समाज द्वारा वर्षो से राव तुलाराम की मूर्ति स्थापित करने हेतु नगर निगम बिलासपुर से जमीन और चौक का नामकरण के लिए मांग की जा रही थी, महापौर श्री रामशरण यादव एवम् पार्षदों ने यादव समाज की मांग पर तोरवा पुल के पास, मोपका,स्मृतिवन मार्ग के पास के चौक को चिन्हाकिंत् कर राव तुलाराम जी के नाम पर प्रस्ताव पारित किया था। बिलासपुर जिला यादव समाज द्वारा शीघ्र ही उक्त चौक पर राव तुलाराम जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी इसके लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा और मुख्यमंत्री सहित राव तुलाराम के पपौत्र वा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात कर समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासपुर जिला यादव समाज के पदाधिकारी डा सोमनाथ यादव,अमित यादव,अनिल यादव,जितेंद्र यादव,रामलाल यादव, संदीप यादव, शरद यादव,नंदकिशोर यादव,उमेंद्र यादव,भारत यादव,छबलू यादव आदि की उपस्थिति रही।
