
आलोक मित्तल

ट्रैक्टर से बैटरी चुराने वाले को चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम कया निवासी मोहनलाल नोनिया ने 1 दिसंबर की रात 10:00 बजे अपना ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा किया था। अगले दिन सुबह 6:00 बजे जब ट्रैक्टर चालू किया गया तो पता चला कि ट्रैक्टर की दो बैटरी गायब है। रात में कोई अज्ञात चोर बैटरी चुरा कर ले गया था। इसकी शिकायत थाना चकरभाठा में की गई ।पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की। इसी दौरान ग्राम कया निवासी 19 वर्षीय करण चौहान हाथ लगा , जिस ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से दो नग बैटरी बरामद की गई है जिसकी कीमत ₹6000 बताई जा रही है । आरोपी को जेल भेज दिया गया है।