
आलोक मित्तल

लंबे इंतजार और विभिन्न आशंकाओं के बीच आखिरकार भारतीय रेल ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रदान कर दी है जो 11 दिसंबर से संचालित होगी इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है पिछले कुछ समय से भारतीय रेल कम समय में यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचाने ट्रेनों की गति को बढ़ाकर ऐसी ट्रेनें संचालित कर रहा है जो एक शहर से दूसरे शहर को कम समय में पूरा कर रेल यात्रियों को तेज गति से पहुंचा सके इसके लिए भारतीय रेल ने वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से परिचालन करेगी सबसे पहले भारतीय रेल ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली से कटरा के बीच संचालित किया जिसके सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे मुंबई से अहमदाबाद और पिछले दिनों कर्नाटक से भी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई इसके बाद अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी वंदे भारत एक्सप्रेस आ रही है
बिलासपुर से नागपुर के बीच इस ट्रेन का संचालन होगा जो बिलासपुर से नागपुर की दूरी को साढ़े पांच घंटे में पूरा करेगी लगभग 600 से अधिक किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन कम समय में पूरी करेगी । बिलासपुर से इसका परिचालन सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगा जबकि वापसी भी लगभग इसी समय शाम के वक्त होगी। गौरतलब है कि बिलासपुर से नागपुर के बीच काफी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं जिसे देखते हुए इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है मौजूदा समय में इस ट्रेन को केवल दो स्टॉपेज के साथ चलाया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में स्टॉपेज की संख्या बढ़ सकती है आपको बता दें कि 8 दिसंबर को वंदे भारत की रैक बिलासपुर आएगी जबकि 11 दिसंबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यही नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रखरखाव के लिए एक अलग से कोचिंग डिपो बनाया जा रहा है जिसके लिए ₹60 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत भी हो चुका है हालांकि अभी इसके जगह स्वीकृत नहीं हुई है जिसके कारण फिलहाल कोचिंग डिपो में ही ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि निश्चित तौर पर यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात होगी तो वही यात्री भी नागपुर एक ही दिन में आवाजाही कर सकेंगे। पहले बिलासपुर से नागपुर की दूरी 12 घंटे में तय होती थी। जाहिर तौर पर लंबे समय से लोग वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कर रहे थे इसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने यह स्वीकृति प्रदान कर दी है हालांकि पहले ऐसा माना जा रहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी लेकिन फिलहाल इसे केवल नागपुर तक ही चलाने की योजना है भविष्य में निश्चित ही ट्रेन का विस्तार करते हुए इसके दूरी को और बढ़ाया जा सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के मद्देनजर बिलासपुर रेल मंडल ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और ट्रेन के रखरखाव से लेकर उसके आगमन प्रस्थान को लेकर आने वाले समय में संपूर्ण विवरण जारी कर दिया जाएगा तो वही वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने वाले लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है जिसके बाद वे इस ट्रेन का परिचालन कर सकेंगे।