

आज ठाकुर परिवार के द्वारा समृद्धि ठाकुर के प्रथम जन्मदिन के उपलक्ष्य में सौम्य एक नई उड़ान संस्था के मुर्राभट्टा संस्कारशाला के सभी बच्चों के साथ केक काटकर मनाया एवं सभी बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, मिठाई एवं भोजन का वितरण किया गया। साथ ही साथ योगेश ठाकुर जी के द्वारा अपनी बेटी समृद्धि की जन्मदिन में अपोलो ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया ताकि किसी जरूरतमंद को जीवन मिल सके क्योंकि रक्तदान महादान।
ज्ञात हो कि सौम्य एक नई उड़ान संस्था की संस्थापिका रंजीता दास के द्वारा समय-समय पर सामाजिक सेवा कार्य किए जाते हैं । आज के इस पुनीत कार्य मे सलोनी ठाकुर,योगेश ठाकुर,वंशिका ठाकुर,अंशिका ठाकुर,समृद्धि ठाकुर,विरेन्द्र साहू उपस्थित रहे।


