यूनुस मेमन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में एच.आई.वी संक्रमण एवं एड्स संबंधी जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता डॉ . राजेश कुमार राय ने एच. आई. वी. व एड्स में अंतर के साथ रोग के वैज्ञानिक पक्ष के पर चर्चा करते हुए एच.आई.वी. संक्रमण की क्रियाविधि व शरीर पर प्रभाव से अवगत कराया। सुश्री अर्पणा गौतम ने रोग संक्रमण और बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा कर आँकड़ों के साथ एड्स की भयावहता पर प्रकाश डाला व बचाव हेतु जागरूक व सतर्क रहने की सलाह दी तथा संक्रमित व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता के साथ समानता का व्यवहार करने की बात कही।

श्री शिवशंकर पाण्डेय ने एड्स व विश्व एड्स दिवस के ऐतिहासिक पक्ष के साथ इस वर्ष की थीम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।प्राचार्य डा.ए.के.लहरे ने एड्स से लड़ाई में जन जागरुकता की महत्ता हेतु ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई और प्रभारी अधिकारी एवं अन्य की सराहना की।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की रेडरिबन एवं रासेयो ईकाई के द्वारा किया गया। जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजरा कुरैशी, श्री के.एस.पुसाम, डॉ.जया चावला, श्रीमती शिल्पा यादव व अन्य प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवलाल उइके ने एवं आभार प्रदर्शन डॉ.जया चावला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!