आज दूसरा सेमीफाइनल मैच इलेक्ट्रिकल विरुद्ध एस&टी/ कंस्ट्रक्शन के मध्य खेला गया। इस मैच के अतिथि रेलवे के फिजियोथैरेपिस्ट श्री जॉन थापा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इलेक्ट्रिकल ने यह मैच टाई ब्रेकर में 4-2 से जीता। प्रथम हाफ में इलेक्ट्रिकल की टीम ने 10 मिनट तक एस&टी/ कंस्ट्रक्शन पर दबाव बनाया पर डिफेंडर बलबीर, शहीद, अमूल्य मिंज एवं राकेश ने उन्हें गोल मारने नही दिया। एस&टी के गोलकीपर विकास ठाकुर ने बहुत से अच्छे बचाव किए, इस प्रकार पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर छूटा।
दूसरे हाफ में एस&टी/कंस्ट्रक्शन ने रणनीति बनाकर इलेक्ट्रिकल पर पूरे ही समय दबाव बनाए रखा। इलेक्ट्रिकल के गोलकीपर ने दीपक राजा गुरुंग के प्रयास को विफल किया। इस प्रकार यह मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा एवं मैच का निर्णय टाईब्रेकर के द्वारा लिया गया। इलेक्ट्रिकल की ओर से 4 गोल प्रकाश लिंडा, सुभाष मुंडिया, सतीश एवं गुलशन ने गोल किया वही एस&टी/कंस्ट्रक्शन के कमल चौधरी एवं राजा गुरुंग ने ही 2 गोल किया। इस प्रकार इलेक्ट्रिकल ने यह मैच 4-2 से जीत लिया एवं फाइनल में प्रवेश किया।
एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया इस मैच के मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रिकल के गोलकीपर देवेंद्र टुडू को चुना गया। निर्णायक की भूमिका में सानंद वस्त्रकार, ई. सुनील राव, पी.सुमन, पी.वर्षा एवं रश्मि कैवर्थ ने मैच सम्पन्न कराया। अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने हेतु जी.एस.आईच, अनिल रजक, पार्थो चटर्जी, जी.आर.मोहन, राणा नंदी, रमेश बाबू, शांतनु घोष, हेमंत परिहार, रंजन सिंघा, अजय यादव, एडवर्ड जोसफ, सी.नवीन कुमार, एस.एम.जयप्रकाश, अमरनाथ सिंह, गोपी राव, उपस्थित थे।
कल फाइनल मैच
इंजीनियरिंग विरुद्ध विद्युत विभाग के मध्य 3:00 बजे खेला जाएगा। डीआरएम श्री प्रवीण पांडे होंगे मुख्य अतिथि