बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं व नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण नही दिए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कल 1 दिसम्बर गुरूवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा इसी मांग को लेकर प्रातः 11 बजे नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। हालांकि पुतला जलाने के दौरान पुलिस के साथ छीना झपटी भी हुई किंतु मोर्चा के सदस्यों ने पुतला जलाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की। मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ अनुसूचित जाति की हितैषी होने का झूठा दावा करती है जबकि वास्तव में अनुसूचित जाति वर्ग के पैर खींचने का काम कांग्रेस की सरकार करती है वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद 16 प्रतिशत देने का आदेश जारी किया है
कांग्रेस की सरकार हाईकोर्ट की अवमानना करते हुए 13 प्रतिशत देने का व्यवस्था बना रही है इसमें कैसा अनुसूचित जाति का हित है। कार्यक्रम को महामंत्री योगेश बोले ने भी संबोधित किया और कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग राज्य के कुल आजादी के एक बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है। कांग्रेस सरकार ने सन् 2018 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक संस्थाओं एवं नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी, किन्तु सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति वर्ग की उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस शासन के 4 साल व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई कदम नही उठाया।
पुतला दहन में प्रमुख रूप से चन्द्रप्रकाश सूर्या, निखिल केशरवानी, योगेश बोले, नरेन्द्र कौशले, शंकर अहिरवार, प्रमोद सागर, रोहित मिश्रा, जितेन्द्र अंचल, जवाहर बांधेकर, मनोज राही, सोनू इंगोले, चित्रेश परिहार, श्याम खाण्डे, बबलू सारथी, दिनेश प्रभाकर, दुर्गा भाई, संदीप केशरी, महर्षि बाजपेयी, सुमित अंचल, साहिल भार्गव, मुकेश राव, मनीष सूर्यवंशी, संजष् दनके, दुर्गेश कुमार, सूर्यकांत टंडन, मोहन पाटले, सन सूर्या, राज कुमार, राजेश सूर्या, विनय कौशल, विनोद सोनकर, सुनिल चौहान, अमन सूर्यवंशी, लव कुमार सूर्या, मनोज वर्मा सहित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।