Sat. Jan 25th, 2025

कार का टायर फटने से अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई, हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौके पर ही हुई मौत

सड़क हादसे में पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक राम बहोर सिन्हा और ग्राम पतइडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की मौत हो गई। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार देर रात गरियाबंद जिले के ग्राम मोगरा के पास हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच प्रतिनिधि अनूप नायक, ग्राम जैतपुरी सरपंच पूरण कैवर्त, ग्राम पंचायत पतइडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबू लाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक राम बहोर सिन्हा ये सभी कार में सवार होकर गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थल जतमई घटारानी घूमने जा रहे थे। कार अनूप नायक की थी। यह सभी शुक्रवार शाम 5:00 बजे गरियाबंद जिले के लिए निकले थे।


बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास कर का अगला टायर फट गया, जिससे कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार कई बार पलट भी गई। इस दुर्घटना में जैतपुरी सरपंच पूरन कैवर्त और अनूप नायक घायल हुए हैं ,जिसमें से अनूप नायक की हालत गंभीर है। आसपास से गुजर रहे रहीगरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि कर के पीछे बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।


पता चला की दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही मृतक प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ने अपना स्टेटस बदलते हुए मित्रों के साथ फोटो शेयर की थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!