
आलोक मित्तल

18 वर्षीय नागेश्वर साहू निवासी मुंगेली पटवा पारा ने सरकंडा क्षेत्र की नाबालिक के साथ शादी करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाया ग था । जिसके खिलाफ युवती के परिजनों ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सरकंडा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में नागेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी से एक मिलते-जुलते मामले में सीपत पुलिस ने मुड़पार सीपत निवासी 23 वर्षीय राजेश केसकर उर्फ शानू को गिरफ्तार किया है। शानू पर आरोप है कि उसने 29 मई की शाम नाबालिक युवती को भगा कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। शानू के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही पास्को एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है।
