


प्रभु श्रीराम जी के जीवन मे विभिन्न समाज का योगदान व उनके आदर्शो का अंगीकार करने का एक छोटा सा प्रयास सामाजिक चेतना का रामोदय कार्यक्रम आज दिनांक दिनांक 14जनवरी दिन रविवार को बिलासपुर के सरस्वती शिशु मंदिर मे किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ प्रांत प्रचारक श्री प्रेम शंकर सिदार विशिष्ट अतिथि धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख रेवा राम ,धर्म जागरण समन्वय के प्रांत सहसंयोजक अभय सिंह व मुख्य वक्ता के रूप मे विद्याभारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जुडावन सिंह रहे कार्यक्रम की भूमिका व मंच संचालन विभाग संयोजक भृगु अवस्थी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम शंकर जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज अयोध्या मे सिर्फ मंदिर निर्माण ही नही बल्कि राष्ट्र निर्माण हो रहा है ।सभी राष्ट्र अपने आदर्शो के प्रति सजग रहे ।हम सभी सौभाग्यशाली है जो जो इस अमृत काल के साक्षी बनने जा रहे ।

राम जन जन के हृदय मे निवास करते है इसे हम गांवो की रामायण मंडली मे देखते है यही तो हमारे धर्म की आस्था है इसलिए धर्म भारत की आत्मा है।मुख्य वक्ता ने कहा कि समाजिक चेतना का रामोदय का शीर्षक से हमे प्रतीत होता कि हम सबका समाज के प्रति उत्तरदायित्व है जिसे आज हम भूलते जा रहे अब समय आ गया कि यदि हम रामराज्य कि कल्पना करते है तो हमे सभी समाज पंथ के प्रति आज ज्यादा दायित्व है जो इस कार्यक्रम मे देखने को मिल रहा ।

आगे उन्होने कहा कि आज का कार्यक्रम मे जो विभिन्न समाज, कारसेवक , किन्नर समाज के लोग शामिल हुए यही तो राम जी के प्राण है जिन्हे आज सम्मान मिल रहा है यही तो रामोदय का उदयकाल है।साथ ही कहा कि जन जन के हृदय मे राम तो विराजे है इसी भावना को प्रकटीकरण करने के लिए समाज मे इस कार्यक्रम कि आवश्यकता समझ किया गया ।इस कार्यक्रम मे स्वर्ण समाज के लोगो के द्वारा आये हुए सतनामी ,आदिवासी वाल्मीकी गंधर्व पनिका सूर्यवंशी साहू रजक कुर्मी सिक्ख सिंधी जैन, मौर्य कुशवाहा समाज सहित किन्नर आदि सभी समाज प्रमुखो का पैर धोकर सामुहिक पंगत मे बैठाकर समाजिक समरसता का दर्शन कराया पैर धोने वालो मे प्रमुख रूप से बृजेंद्र शुक्ला राजेश सिंह ललित माखीजा देवेन्द्र कौशिक संकल्प शुक्ला निखिल तिवारी रहे।इस कार्यक्रम मे डाक्टर,अध्यापक वकील सहित समाज प्रमुख सहित धर्म जागरण समन्वय बिलासपुर के आशीष शुक्ला राजा जैसवानी अमित तिवारी बबीता ताम्रकार मनीषा सिंह नारायण गोसूवामी महेश उपाध्याय राजेश बिसेन सूरजधर दीवान विकास शुक्ला धनंजय गोस्वामी पुरषोत्तम अग्रवाल रितेश अग्रवाल लता गुप्ता मीना गोस्वामी शोभा कश्यप आदि शामिल रहे


