

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 26.11.2022 को Systematic Voter’s Education and Electoral Participation (स्वीप) के अंतर्गत भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभाग के विद्यार्थीयों ने उपस्थित होकर संविधान की उद्देशिका का प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे जी के साथ वाचन किया तथा संविधान के महत्व और उद्देश्य के विषय में जाना। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जो इस बात का द्योतक है कि भारत एक विशाल देश होकर भी अपने नागरिकों के अधिकारों तथा उनके सर्वांगीण विकास की लिए सतत प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती अर्चना गढ़वाल, डॉ श्रद्धा दुबे, डॉ आनन्द कौशिक, डॉ राजेश कुमार राय, श्री एन पी त्यागी, श्रीमती सविता शर्मा, श्री सूरज नामदेव, श्री सुरेन्द्र भार्गव एवं स्वीप कैंपस एम्बेसडर श्री आशीष कुमार उपस्थित रहे।

