दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर गई जान, तीन घायल

शशि मिश्रा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। कूकदूर थाना क्षेत्र के कुईकूकदूर रोड पर स्थित चितरहीन मंदिर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची कूकदूर पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृत युवक की पहचान रामकुमार यादव के रूप में हुई है, जो नागाडबरा का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, घायलों में शामिल दो युवक मध्यप्रदेश के बजाग जिले के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया है। घटना स्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना की मुख्य वजह बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चितरहीन मंदिर मोड़ पर आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, क्योंकि यह सड़क का घुमावदार और संकरा हिस्सा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!