यूनुस मेमन

कोरबा/कटघोरा 25 नवम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आज 25 नवम्बर को कटघोरा नगर के प्रथम अपर कलेक्टर के रूप में विजेंद्र पाटले ने अपना पदभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इस मौके पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल प्रसाद तेंदुलकर व तहसीलदार के.के.लहरे, नायब तहसीलदार हरिशंकर यादव के साथ राजस्व विभाग के विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ कटघोरा के पत्रकार शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल व सपन जार्ज ने उनका स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया।

यहां यह बताना लाज़मी होगा कि कटघोरा को पृथक जिला बनाने की लगातार की जा रही कटघोरावासियों की मांग और पिछले दिनों युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विकास सिंह के अगुवाई में कटघोरा से रायपुर तक पदयात्रा के दौरान मिले आश्वासन को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही कटघोरा में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी बिठाए जाएंगे। यह आश्वासन अमल में आने लगा है। जिसके तहत आज कटघोरा के प्रथम अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले की पदस्थापना होने के बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया।

अब मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार एडिशनल एसपी की पदस्थापना शेष है। जिसे लेकर लोगों में इसे लेकर इंतजार है कि कटघोरा में एडिशनल एसपी की पदस्थापना होने से नगर व आसपास के लोगों को प्रशासनिक समस्याओं को लेकर कोरबा के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!