

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम भिल्मी में महुआ शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। विभाग को पिछले काफी समय से ग्राम भिल्मी में अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह एक टीम गांव पहुंची। आबकारी की टीम गांव में रहने वाले सुमित वर्मा के यहां दबिश दी। टीम को उसके घर से 85 लीटर महुआ शराब मिला। जब आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी की टीम ने जा रही थी तो गांव की महिलाओं ने हंगामा मचाते हुए टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से बचाव करने आबकारी टीम के सदस्य इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है।

ग्रामीणों के हमले से किसी तरह आबकारी विभाग की टीम जान बचाकर भाग आई। जिसके बाद सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई गई । सीपत पुलिस ने अनुराधा सूर्यवंशी, जीतू वर्मा सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा ,दिव्यानी वर्मा, सुनीता वर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां अवैध महुआ शराब का कारोबार खुलेआम किया जाता है , लेकिन जैसे ही पुलिस या आबकारी विभाग की टीम पहुंचती है तो महिलाएं सामने आ जाती है और इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
