

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में खेत में मवेशी हांकने को लेकर हुए विवाद में एक कैंसर पीड़ित ग्रामीण की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंधी मिश्रा मोहल्ला नईया पारा निवासी डॉ. यादव (41) कैंसर से पीड़ित हैं और बीमारी के कारण अधिकतर समय घर पर ही रहते हैं। शनिवार शाम करीब 6 बजे वे अपने खेत से मवेशियों को निकालकर गांव की ओर ला रहे थे। इसी दौरान दो-तीन गायें पड़ोसी काशी राम सूर्यवंशी के खेत में घुस गईं।
इस बात से नाराज काशी राम ने पहले डॉ. यादव को गाली-गलौज की। पीड़ित के मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर दी। घटना में डॉ. यादव को चोटें आईं।
घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा, जहां उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी काशी राम सूर्यवंशी के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
