
आकाश दत्त मिश्रा

विश्वास महोबिया को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले विश्वास महोबिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव द्वारा नियुक्ति पत्र देते हुए उम्मीद जताई गई कि वे फाउंडेशन के कार्यों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। इस संगठन द्वारा निस्वार्थ भाव से मानव की सेवा की जाती है। साथ ही मानव अधिकारो की रक्षा के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। पहले से ही समाज सेवा की गतिविधियों में संलग्न विश्वास महोबिया को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वे अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से परिलक्षित कर पाएंगे।
