शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो मेडिकल स्टोर कर्मचारी के साथ बदमाश ने कर दी मारपीट, अपोलो के सामने हुई घटना के बाद सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज

बिलासपुर में इन दिनों एक नए तरह का अपराध बार-बार घटित हो रहा है। बदमाश किसी भी अनजान व्यक्ति से शराब पीने के लिए ऐसे पैसे मांगते हैं जैसे उन्हें कोई नेक और परोपकार का कार्य करना और राह चलते व्यक्ति ने उस से कर्ज ले रखा हो। ऐसे ही तत्वों से पीड़ित दीपक शर्मा ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दीपक शर्मा के परिवार की महिला अपोलो में भर्ती थी जिसे देखने वो अपनी मां के साथ अपोलो अस्पताल गया था। इसी दौरान अपोलो के गेट के बाहर वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था तो एक अनजान युवक वहां पहुंचा और मोटरसाइकिल खड़ा करने के एवज में उसे ₹50 मांगे। दीपक शर्मा ने मना किया तो उसने धमकी दी कि अगर उसे ₹50 नहीं दिया तो वह मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर देगा। डरकर दीपक शर्मा ने उसे ₹50 दे दिए और रिश्तेदार को देखने अपोलो चला गया।

आनंद नगर उसलापुर निवासी 26 वर्षीय दीपक शर्मा मेडिकल स्टोर में काम करता है। जब उसने उस बदमाश युवक को ₹50 दिए तो उसके जेब में मौजूद ₹500 भी उसने देख लिया था। दीपक शर्मा जब अस्पताल से बाहर आया तो उस गुंडे ने उससे शराब पीने के लिए ₹500 मांगे। दीपक ने मना किया तो उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए पास में रखे डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट आई। दीपक की मां के सामने ही बदमाश उसे शराब के लिए पैसे देने के नाम पर पीटता रहा । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह अकेला मामला नहीं है। पिछले कुछ समय से ऐसे न जाने कितने मामले पुलिस के पास आए हैं, जिसमें बदमाश किसी भी राह चलते व्यक्ति को रोककर उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगता है और ना देने पर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की जाती है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन बदमाशों में इतनी हिम्मत कहां से आ रही है ? कैसे यह किसी से भी शराब पीने के लिए इस तरह पैसे मांग सकते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!