

आलोक मित्तल

ट्रेन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर जाने वाले 2 लोग पकड़े गए हैं। रेलवे पुलिस को गाड़ी संख्या 20 808 के बिलासपुर पहुंचने पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आये, जिनके ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग में भारी समान होना नजर आया। यह दोनों औरंगाबाद के रहने वाले विनय सिंह और महासमुंद निवासी उपेंद्र सिंह निकले। तलाशी लेने पर दोनों के बैग में 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 1लाख 74 हज़ार 710 रु थी। ट्रेन में अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में दोनों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।