हिर्री पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है , जिनकी तलाश उसे काफी दिनों से थी। इसी दौरान पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले में फरार आरोपी मगर पारा बिलासपुर निवासी 21 वर्षीय सोनू देवांगन को भी पकड़ने में कामयाबी पाई है।
31 मई 2023 को पुलिस को शिकायत मिली थी कि मोहदा हिर्री निवासी राजेश कुमार केवट अपने ट्रेलर में अंतू पेट्रोल पंप से 347 लीटर डीजल भरवा कर दिपका गया था। दीपका माल लोडिंग कर रात में वह सौरभ पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ा कर सो गया। इसी दौरान उसके ट्रेलर्स वाहन से किसी ने 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। देहात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोपरा बांध के पास दो लोग खड़े होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को सस्ते में डीजल बेचने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस की एक टीम कोपरा जलाशय पहुंची, जहां घेराबंदी कर बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा निवासी वीरेंद्र कुमार पटेल और परसाही अकलतरा निवासी परमेश्वर पटेल को पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। इन्हीं लोगों ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 CM 3635 से 250 लीटर डीजल चोरी किया था, जिसे उन्होंने किसी अजनबी को बेच भी दिया था ।इनके पास से 35 लीटर वाले तीन डिब्बे में भरा हुआ 105 लीटर डीजल पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी कीमत 12,250 है।