



श्री सिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर के पुजारी गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया अष्टमी तिथि मां महागौरी का है इस दिन प्रातः काल माता जी को स्नान करा कर सोलह श्रृंगार आभूषणों से अलंकृत कर माता जी को अठवाई भोग अर्पित किया गया हवन पूजन के पश्चात् कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज भंडार किया गया इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास , श्री नरेन्द्र यादव, राजेंद्र भोई , संजय साहू आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भोग वितरण किया यहां मंदिर प्राचीन होने के कारण दूर दूर से लोग जयोतिकलश प्रज्वलित करा कर हवन पूजन में शामिल होने आते हैं।
