

बिलासपुर (छ.ग.) – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियार, शराब व सट्टा के विरुद्ध जारी अभियान में सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग मामलों में चाकू लहराकर आम नागरिकों में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार नुकीले चाकू बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 मई 2025 को सिटी कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से चाकू लहराते हुए लोगों को भयभीत करने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।

पहले मामले में, पुलिस ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे, मधुबन रोड दयालबंद से राजा उर्फ अप्पू गोड पिता श्यामू गोड (उम्र 28 वर्ष) निवासी गुरुनानक स्कूल के पास, दुर्गा मंदिर के पास को गिरफ्तार किया।
दूसरे मामले में, उसी स्थान से सतीश उर्फ छोटू उर्फ मंगल गोड पिता श्यामू गोड (उम्र 27 वर्ष) निवासी गुरुनानक स्कूल के पास, दयालबंद को पकड़ा गया।

तीसरे मामले में, जगमल चौक डिपरापारा से आकाश कोल पिता राजेश कोल (उम्र 20 वर्ष) निवासी डिपरापारा को गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से स्टील के धारदार नुकीले चाकू बरामद किए गए हैं। सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सीता साहू, बंसत कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, तथा आरक्षक नुरुल कादीर एवं गोकुल जांगड़े की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन प्रहार आगे भी जारी रहेगा तथा समाज में भय का वातावरण निर्मित करने वाले असामाजिक तत्वों पर इसी तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी।
