बिप्लब कुण्डू
पखांजुर
जिले के पखांजूर न्यायालय द्वारा लोक अदालत से क्षेत्र के लोगो को मिली राहत सालों से विचाराधीन मामलों से आम लोग जो न्यायालय के चक्कर काट रहे थे, जिनमें से मुख्य रूप से चेक बाउंस, बैंकों के प्रकरण के अलावा सिविल एव आपराधिक प्रकरण चल रहे थे ऐसे कुछ 280 केस शामिल थे जिंसमे से 80 प्रकरण का निराकरण हो चुका है और कुल राशि 4 लाख 53 हजार की वसूली हुआ जिसमे से बैंक को अधिक पैसों की वसूली हुई हैं जिंसमे बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने न्यायालय को धन्यवाद आपको बता दु कुछ केस यैसा भी आया जिसमे आज प्रार्थी और परिवादी नही पहोच पाए जिसको ऑनलाइन वीडियो कॉल और कॉन्फेंस के माध्यम से आपसी रजामंदी से सुलह कर दिया गया ऑनलाइन निवाकरण काफी लोगो के लिये वरदान साबित हुआ।
जिंसमे लोक अदालत के सदस्य महादेव बछड़ा द्वारा बताया गया कि लोक अदालत का उद्देश्य 2 लोगो की आपसी तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से किया जाता है और निराकरण करना उद्देश्य होता हैं निश्चित रूप से आम लोगो को इसका फायदा पहुँचा है इस लोक अदालत के मुख्य रूप से लोगो को फायदा हो रहा है कभी कभी व्यक्ति गुस्से में किसी व्यक्ति के खिलाफ केस करता है बाद में उस केस को बाद में आपसी राजीनामा से निवाकरण होता है जो इस लोक अदालत के माध्यम से होता है।