बिलासपुर पुलिस ने 2 किलो अफीम के साथ एक ट्रक को पकड़ा है। यह अफीम झारखंड से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी ।अफीम की कीमत 20 लाख रुपए है। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक माल वाहक ट्रक में अवैध रूप से अफीम की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और जांजगीर चांपा बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर नाकेबंदी की गई। इसी दौरान जांजगीर से बिलासपुर की ओर आती हुई ट्रक क्रमांक MH19 JD 7613 को पराघाट टोल प्लाजा बैरियर के पास रोका गया, जिसमें वाहन चालक अमृतसर पंजाब निवासी नवनूर सिंह मौजूद था। तलाशी में ट्रक से 2 किलो अफीम बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब बीस से पच्चीस लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक चालक नवनूर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को वह गुमला झारखंड से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर सूरत गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में रांची गुमला रोड के पास से वह अफीम लेकर भुसावल महाराष्ट्र छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान मस्तूरी के पास वह पकड़ लिया गया।
नावनूर सिंह ने यह भी खुलासा किया कि पहले भी वह इसी तरह से अफीम की सप्लाई कर चुका है, जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त रांची और भुसावल के ड्रग हैंडलर और अन्य लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है ताकि उनके खिलाफ भी कार्यवाही कर सके। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अफीम के अलावा 25 लाख रुपए कीमती ट्रक और 15 लाख के पाइप भी जप्त कर लिए हैं। इसके अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जप्त किया गया है । जप्तसुदा सामग्री की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपए है । आरोपी नावनूर सिंह तरन तारन अमृतसर का रहने वाला है जो काफी समय से इस कारोबार से जुड़ा हुआ है।