

बिलासपुर। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे बिहार के एक दंपती के नवजात की जान रेलवे प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते बच गई। नवजात को जन्म के तुरंत बाद गंभीर हृदय रोग की समस्या सामने आई थी, जिसके इलाज के लिए दंपती रायपुर से पटना एम्स जा रहे थे।
रायपुर से रवाना होने के कुछ ही समय बाद नवजात को दी जा रही ऑक्सीजन सपोर्ट की आपूर्ति अचानक कम होने लगी, जिससे उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई। घबराए परिजनों ने तुरंत रेलवे को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सिविल डिफेंस स्टाफ हरकत में आ गया। टीम ने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सकीय सहायता की व्यवस्था की, जिससे नवजात को समय रहते इलाज मिल सका। इस तत्पर कार्रवाई से उसकी स्थिति स्थिर बनी रही और वह सुरक्षित रूप से पटना एम्स के लिए रवाना हो पाया।
रेलवे प्रशासन की इस सराहनीय तत्परता ने एक मासूम की जान बचा ली और एक परिवार को राहत की सांस दी।
