कांग्रेस को तलाश तेजतर्रार और चपल वक्ताओं की , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने लिया साक्षात्कार


वक्ता चयन अभियान के जिला प्रभारी और युवा कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने आज कांग्रेस भवन में जिला ग्रामीण कांग्रेस और शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधन में साक्षात्कार लिया ,प्रत्येक वक्ताओं को दो मिनट में अपना विचार रखने के लिए समय दिया गया , वक्ताओं के लिए 10 पॉइंट निर्धारित था जिस पर उन्हें बोलना था ,जिसमे मुख्य रूप से 1) छत्तीसगढ़ सरकार की योजना 2,) केंद्र की मोदी सरकार की वायदा खिलाफी 3 ) छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर बनाम केंद्र की बेरोजगारी दर 4) मोदी सरकार की भ्रष्टाचार 5 ) केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग 6) महंगाई 7 ) भारत के नव निर्माण में भारत का योगदान 8 ) आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान 9 ) मोदी राज में संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने की साजिश 10 ) देश मे किसानों की स्थिति बनाम छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति पर वक्ताओं ने अपना विचार रखा ।ज़िले से 100 से अधिक लोगो ने अपना विचार रखा, जिसमे महिला,युवा, वकील, शामिल थे,
सुबोध हरितवाल ने कहा कि कांग्रेस ,वक्ताओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है ,जो केंद्र सरकार के वायदा खिलाफी, छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं ,उपलब्धियों को जनता के बीच प्रभावी ढंग से रख सके, जिन्हें समसामयिक विषयो पर बोलने में महारत हासिल है,जो जनता की आवाज बनकर अपनी बात रख सके ,ऐसा मंच है जिसमे वे लोग भी शामिल हो सकते है ,जिन्होंने केंद्र सरकार की अलोकप्रिय योजनाओ से आर्थिक , महंगाई से परेशान जनता के लिए अपना विचार रख सकते है ,इसी कड़ी में कुछ बहने और भाइयो ने अपना विचार रखा और केंद्र सरकार की नीतियों का खुलकर आलोचना की हरितवाल ने कहा, आज का आयोजन शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में हुआ, खुशी के विषय है कि बिलासपुर में रायपुर और दुर्ग से अधिक लोगो ने पार्टीसिपेट किया जो 100 से अधिक थे सभी वक्ताओ ने विषय को समझते हुए ठोस बाते की और जो हम चाहते थे उसके अनुरूप है, हरितवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ की सूची एक साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की जाएगी,फिर मई के दूसरे सप्ताह में रायपुर में इनकी ट्रेनिंग होगी ,जिसे दिल्ली और रायपुर के प्रवक्ता गण देंगे, हरितवाल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में वक्ताओं की बड़ी संख्या में चयन किया जा रहा है ,जो आप लोगो के( मीडिया ) के माध्यम से मुद्दों को जनता तक पहुंचाएंगे, छत्तीसगढ़ सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धि ऐतिहासिक है , पहली सरकार जिसने घोषणापत्र पर काम की और लगभग 36 वादे को मूर्त रूप दिया ,जिससे छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन खुशहाल हो सका ,कोरोना जैसे वैश्विक त्रासदी पर छत्तीसगढ़ की जनता सुरक्षित और सुकून महसूस की क्योकि छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया ,हरितवाल ने कहा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का वक्ता चयन का निर्णय लीडरशिप डेवलपमेंट में मील का पत्थर साबित होगा,और युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा जिसका प्रभाव भविष्य में दिखेगा ।
साक्षात्कार के लिए ,बिल्हा,तिफरा, सिरगिट्टी, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, बेलगहना, सीपत,सकरी,रतनपुर, बिलासपुर से कांग्रेसजन शामिल हुए ,
कार्यक्रम में प्रभारी सुबोध हरितवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, केश बकर्ड उपाध्यक्ष चित्रकान्त श्रीवास,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, प्रभारी जगदीश कौशिक, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, लक्ष्मी नाथ साहू,शहज़ादी कुरैशी, शेख निजामुद्दीन, ,रवि साहू,सुभाष ठाकुर,श्याम पटेल, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, गजेंद्र श्रीवास्तव, सावित्री सोनी, प्रहलाद कश्यप,सैय्यद यासीन अली,आशीष अग्रवाल,वीरेंद्र लाहर्षण,अनिल यादव,सावित्री सोनी,अन्नपूर्णा ध्रुव, प्रीति यादव,कविता पांडेय,मार्गेट बेंजामिन,दीपक रायचेलवार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!