

पखांजुर।10नवम्बर ।बिप्लब कुण्डू
विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा में भी प्रत्याशी की सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां चुनाव जितने के लिए कड़ी मशक्कत करने के साथ प्रत्याशी चयन करने में जुटी हुई है। बुधवार को भानुप्रतापपुर में स्थित गोंडवाना भवन में प्रत्याशी तय करने और चुनाव जिताने का मूलमंत्र देने के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के अलावा धमतरी विधायक रंजना साहू बैठक लेने आये। भाजपा इस चुनाव में प्रत्यासी चयन फूंक फूंक कर कर करना चाह रही है। जिसका मुख्य कारण चुनाव में जीत हासिल किया जा सके। इस बैठक के माध्यम से चुनावी जीत का मूलमंत्र व नेताओ की जमीनी पकड़ कार्यकर्ता के माध्यम से परखा गया। वहीं पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्याशी चयन कार्यकर्ताओं के रायशुमारी के आधार पर बूथ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के फीडबैक से प्रत्याशी चयन करने की बात कह रहे है।
भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में पर्यवेक्षक रंजना साहू ने कहा कि उप चुनाव में विजयीश्री प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को पूरी तैयारियों में जुटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कमल कीचड़ में ही खिलता है यहां इतना कीचड़ हो गया है कि यहां पर कमल खिलना तय है।
पर्यवेक्षक सांसद संतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज करने के लिए आग्रह किया,उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी परचम लहराएगी। उन्होंने कहा पार्टी के हित के लिए काम करें और इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर काम करें।
पर्यवेक्षक विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा इस उप चुनाव के लिए बहुत ही कम समय है, हमें तेजी से काम करके टीम वर्क के साथ विधानसभा पर कब्जा करना है, हमारे पास चुनाव में जाने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं। भूपेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जायेंगे।
