

गीतांजलि सिटी फेस टू सरकंडा में रहने वाले नीरज तिवारी पर आरोप है कि उसने तोरवा क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अब शादी करने की बात कहने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती द्वारा इसकी शिकायत सरकंडा थाने में किए जाने के बाद तोरवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दयालबंद क्षेत्र में होटल का संचालन करता है, जिसकी दोस्ती तोरवा क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग टीचर से हुई थी ।बाद में टीचर प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया।

इधर सरकंडा पुलिस ने भी ऐसे ही एक मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ा है। पीड़ित महिला ने बताया कि इमली भाठा सरकंडा में रहने वाले 25 वर्षीय सत्य प्रकाश मानिकपुरी से जून 2021 में उसकी जान पहचान हुई थी। बताया जा रहा है कि सत्य प्रकाश मानिकपुरी ने शादी करने की बात कहते हुए युवती को अपने घर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था और फिर लगातार दोनों के बीच इस तरह के संबंध बनते रहो। युवती का कहना है कि अब शादी की बात पर युवक टालमटोल कर रहा है और किसी के किराए के मकान में रखकर उसे बाहर आने जाने से भी मना कर रहा है। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। आरोप है कि सत्य प्रकाश मानिकपुरी युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देने की भी धमकी देता है, जिसकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इधर हिर्री पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 लीटर 150 मिलीलीटर अवैध देशी शराब और बीयर जप्त किया है। सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम हरदी कला के पास से आरोपी प्रेम कुमार सोनवानी को पकड़ा जिसके मोटरसाइकिल में 25 पाव देसी प्लेन शराब और एक बीयर मिला। पकड़े गए शराब की कीमत ₹2210 है। पुलिस ने मय मोटरसाइकिल शराब जप्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
