

चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग अचानकपुर मंदिरहा तालाब के पास मे जुआ खेल रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश मे थाना चकरभाठा की सयुक्त टीन के साथ रेड कार्यवाही हेतु मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर 09 जुवाडियान रुपये पैसा का दावं लगाकर हारजीत का 52 पत्ती ताश से 01. फिरतु राम बनवारे पिता स्व गुरुदयाल बनवारे उम्र 53 साल निवासी चकरभाठा 2. दिनेश धुरी पिता स्व कपिल राम धुरी उम्र 37 साल निवासी नयापारा 3. बुधराम प्रजापति पिता कमलु राम उम्र 52 साल निवासी नयापारा 4. बंसत धुरी पिता हीरालाल धुरी उम्र 40 साल निवासी नयापारा 5. अशोक सोनी पिता स्व राम अवतार सोनी उम्र 47 साल निवासी अचानकपुर 6. गणेश निषाद पिता तुलस निषाद उम्र 30 साल निवासी कोदवा थाना भाठापारा 7. सुशील यादव पिता मिंतुराम यादव उम्र 30 साल निवासी अचानकपुर 08. आंनद साहू पिता हुकुमचंद साहू उम्र 19 साल निवासी अचानकपुर 9. संजु यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 39 साल निवासी अचानकपुर 10. मुस्तजा मोहम्मद पिता शेख मोहम्मद उम्र 37 साल निवासी चकरभाठा 11. नारायण यादव पिता राम खेलावन उम्र 40 साल निवासी अचानकपुर के निवासी जुआ खेलते मिले उक्त सभी व्यक्तियो के कब्जे से 7790 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
