
आलोक

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली अंजली चक्रधारी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मानिकपुर निवासी जितेंद्र देवांगन ने पुलिस को बताया था कि अंजलि चक्रधारी द्वारा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी थी, जिसके बाद से वह फरार थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे बाराद्वार से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तोरवा फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक किशनलाल नवरंग, महिला आरक्षक इफरानी, आरक्षक मिथलेश सोनी की विशेष भूमिका रही।

इसी तरह तोरवा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को भी पकड़ने में कामयाब पायी है । विजय मांगरे पर सितंबर महीने में अनुराग उर्फ बच्चा सोनकर और चिंटू चक्रवर्ती ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की नियत से बेसबॉल एवं रॉड से मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद से आरोपी फरार थे। पुलिस ने हेमू नगर निवासी चिंटू चक्रवर्ती और देवरीखुर्द निवासी अनुराग उर्फ बच्चा सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।
