आईजी के औचक निरीक्षण में सशक्त ऐप से चोरी के वाहन मिले, तीन लावारिस दोपहिया चिन्हित, तोरवा और तारबहार थाना क्षेत्र में खड़ी चोरी की गाड़ियां, संबंधित थानों को भेजी गई सूचना


बिलासपुर। जिला बिलासपुर रेंज में नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा शुक्रवार को थाना तोरवा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चोरी गए वाहनों की पतासाजी के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित सशक्त मोबाइल एप का उपयोग कर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को इसका संचालन कराया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना तोरवा परिसर में खड़ी एक लावारिस स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 04 CX 7848 को सशक्त एप में सर्च किया गया, जिसमें यह वाहन जिला रायपुर के थाना सिविल लाईन में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 780/2022 के तहत चोरी गई मशरूका होना पाया गया। इसी प्रकार एक अन्य दोपहिया वाहन एक्टीवा क्रमांक CG 04 MB 2782 के संबंध में जिला रायपुर के थाना गंज में अपराध क्रमांक 15/2025 दर्ज होना सामने आया।
वहीं थाना तारबहार, बिलासपुर में सशक्त एप से जांच करने पर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 ED 6156 के चोरी होने की पुष्टि हुई, जिसके संबंध में थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 435/2023 पंजीबद्ध है।
इस प्रकार पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में थाना तोरवा से दो एवं थाना तारबहार से एक लावारिस दोपहिया वाहन चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए। पुलिस द्वारा संबंधित थानों—जिला रायपुर एवं थाना चकरभाठा, बिलासपुर—को शीघ्र सूचना प्रेषित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सशक्त मोबाइल एप चोरी के वाहनों की त्वरित पहचान और बरामदगी में प्रभावी साबित हो रहा है और भविष्य में इसके माध्यम से ऐसे मामलों में और तेजी लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!