

मसान गंज स्थित चंद्रा इंटरप्राइजेज के कर्मचारी ग्राम कबराटोला चंदली जिला मुंगेली निवासी संजय कुमार मोहले ने काम करने के दौरान विभिन्न दुकानों से संस्थान के नाम से ₹2 लाख 13,000 का कलेक्शन किया था जिसे संस्था में जमा जमा करने की बजाय वह गबन कर गायब हो गया था, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में चंद्रा इंटरप्राइजेज के मालिक योगेंद्र कुमार ओझा ने की थी । सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए धारा 407 के आरोपी संजय कुमार मोहले को अमानत में खयानत के आरोप में गिरफ्तार किया है।
