जीवनदायिनी अरपा के संरक्षण की बढ़ी उम्मीद, हाई कोर्ट द्वारा गठित न्याय मित्रों की टीम उद्गम स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची, कहा पुनर्जीवन के लिए है प्रयासरत

अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा गठित न्याय मूर्तियों की टीम आज छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी अरपा के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने अमरपुर पेंड्रा पहुंची जहां न्याय मित्रों हाईकोर्ट का निर्देशन पर अरपा के उद्गम एवं समागम तक संरक्षित हो सके….. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की उपमहाधिवक्ता…. सुश्री मीना शास्त्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहना है कि अरपा के पुनर्जीविन की व्यवस्था हो कि साल भर उसमें पानी रहे नदी का रूप ही फ्लो अच्छी रहे…

यह हम सबके लिए उपलब्धि की बात है कि छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी और पा जिस पर राज्य गीत भी बनाया गया है इसके पुनर्जीवन के लिए योजना बनानी आवश्यक है सके , 12 महीना इसमें पानी हो इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जो अलग-अलग विभाग की टीम है चुकी है जनहित की बात है इसे सुझाव के रूप में लिया जा रहा है सब मिलकर इस पर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं जिसकी जो भूमिका होगी अपना काम करेगा , छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की उप महाधिवक्ता का मानना है कि वर्तमान में अल्फा की दशा अच्छी नहीं है पर हमारा यह प्रयास है कि अरपा को हम अच्छा बनाएं और न सिर्फ अच्छा बनाएं इसे रोल माडल प्रस्तुत करें… ताकि हिंदुस्तान में कोई भी राज्य हमसे सीखें की अरपा में अच्छा काम हुआ है,…

अभी वर्तमान में अल्फा उद्गम में मामूली पानी का रिसाव है इसके लिए काम करने की आवश्यकता है उदाहरण के रूप पर उच्च न्यायालय की टीम ने सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमुड़ा का भी निरीक्षण किया और जिस तरीके से सोन नदी को रिचार्ज करने के लिए ऊपर एक डेम बनाया गया है जिससे उद्गम में 12 महीने पानी रहता है ऐसी कार योजना बनाने की जरूरत है ऐसा मॉडल अरपा उद्गम में बनाने की जरूरत है… अर्पा में लगातार बहाव की स्थिति बनी रहे इसके लिए कार योजना बनेगी पूरी टीम तैयार है मिनट तैयार किए जा रहे हैं और उसी तर्ज पर काम किया जाएगा जन भावनाओं के अनुरूप और पा का उद्गम संरक्षित होगा…. सुरक्षित होगा….

उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित टीम में मित्रों के अलावा बिलासपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ,जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री, वन विभाग ,राजस्व विभाग, खनिज विभाग ,जियोलॉजिस्ट, भू गर्भ शास्त्री… सहित अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंची एवं स्थल निरीक्षण किया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:17