मछली पकड़ने के लिए करंट का जाल बिछाने वाले युवक की उसी जाल में फंस कर हो गई मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लाश रखकर किया चक्काजाम, इलाज में देरी का लगाया आरोप

कहते हैं दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद उस में गिरकर फंस जाता है। ऐसा ही कुछ मस्तूरी क्षेत्र में हुआ, जहां मछली का शिकार करने के लिए युवक ने करंट का जाल बिछाया और उसमें फंस कर उसी की जान चली गई । मछली पकड़ने करंट लगाने वाला खुद आया चपेट में, झुलसकर हुई मौत.. परिजनों ने मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में समय पर ईलाज नही मिलने मौत होने का लगाया आरोप, किया चक्काजाम 

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी कन्हैया लाल कैवर्त पिता बहोरिक लाल कैवर्त उम्र 25 वर्ष गाँव से गुजरने वाली अरपा नदी में विधुत तार खिंचकर करेंट से मछली पकड़ रहा था।तभी करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे परिजन तत्काल मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां कन्हैया की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम पाली में गाँव से गुजरे अरपा नदी में आज सुबह गांव का ही कन्हैया कैवर्त पिता बहोरिक कैवर्त अरपा नदी के एनीकट के पास विद्युत तार खिंचकर करेंट से मछली पकड़ रहा था।तभी अचानक से 12 बजे के आसपास अपने द्वारा खिंचे विधुत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आसपास के ग्रामीणों की मदद से मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहूंचे लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नही था जिसके वजह से कन्हैया की जान गई। परिजनों ने बताया कि युवक को करेंट लगने के बाद तत्काल स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे लेकिन 2,3 घंटे तक कोई डॉक्टर नही मिला जिसके कारण कन्हैया लाल की जान चली गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य केंद्र के सामने बीच सड़क पर लाश को रख चक्काजाम कर दिया जिससे मस्तूरी- पामगढ़ रोड जाम हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुँचे मस्तूरी थाना प्रभारी ने लोगो को समझाइश दी तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!