
आलोक मित्तल

अशोक नगर सिटी पानी टंकी के पास रहने वाला विशाल गुप्ता 42 वर्ष देवकीनंदन स्कूल के पास पीपल के पेड़ के नीचे फल का दुकान लगाता है। रोज की तरह सोमवार को भी वह व्यवसाय कर रहा था कि दोपहर 2:00 बजे के बाद शिवशक्ति कालीघाट ईरानी चौक सरकंडा में रहने वाला बदमाश सूरज यादव अपने दो साथियों के साथ उसके पास आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब विशाल गुप्ता ने कहा कि वह गरीब आदमी है और छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा है इसलिए उसके पास पैसे नहीं है तो सूरज यादव उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।
बात बढ़ी तो सूरज ने विशाल गुप्ता की दुकान में मौजूद वजन बाट को उठाकर उसके सिर के दाहिने ओर दे मारा, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ भाग गया। इस मारपीट से विशाल गुप्ता के दाहिने आंख के ऊपर में चोट लगी और वहां से खून बहने लगा। विशाल गुप्ता ने फोन कर इसकी जानकारी अपनी पत्नी सुरेखा गायकवाड को दी। दोनों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आ रही है जब बदमाश किसी से भी शराब पीने के लिए पैसे ऐसे मांगने लगते हैं जैसे उनके पूज्य पिताजी ने ये पैसे रख छोड़े हो।
