
आलोक मित्तल



सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन पवित्र 553 वा प्रकाश पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गोड़पारा सेंट्रल गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया । प्रातः हजूरी रागी जत्था भाई गुरमीत सिंह जी भाई अनिल सिंह जी भाई बलप्रीत सिंह जी और भाई कुलविंदर सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा में मत्था टेक कर गुरु पर्व की खुशी मनाने बड़ी संख्या में साध संगत पहुंचे।


इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक शैलेश पांडे और आईजी रतन लाल डांगी का प्रबंधक कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। अरदास उपरांत यहां गुरु का अटूट लंगर वरताया गया, जिसमें सभी ने शामिल होकर प्रसाद चखा। गुरुद्वारा में शाम 7:00 से 8:00 तक बच्चों का कार्यक्रम रखा गया है ,जिसके पश्चात एक बार फिर हजूरी रागी जत्था शबद कीर्तन की प्रस्तुति देंगे।
