यूनुस मेमन
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतराई ओवर ब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में हरदी कला सिरगिट्टी की रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग सुखन भाई की मौत हो गई। सुखन बाई विजय साहू के साथ डिस्कवर मोटरसाइकिल में सवार होकर हरदी कला से भरारी जा रही थी ।ग्राम मोहतराई ओवर ब्रिज के ऊपर रतनपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस सड़क हादसे में सुखन बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वही विजय साहू को गंभीर चोट लगी, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से सिम्स में भर्ती किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर दुर्घटना को अंजाम देने वाली अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।