
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
शहर में गुरुवार रात से लापता एक अधिवक्ता की लाश शुक्रवार देर रात अरपा नदी में मिली। 31 वर्षीय राहुल अग्रवाल, जो हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था, देर रात दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद लापता हो गया था। उसकी बाइक तड़के रामसेतु पुल पर खड़ी मिली थी, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल (31) पिता सुरेश अग्रवाल पिछले 7-8 साल से मंगला के सिल्वर ऑक ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रह रहा था। गुरुवार शाम वह हाईकोर्ट से लौटने के बाद अपने दोस्त मुकेश राठिया से मिला। दोनों ने सिरगिट्टी के पास स्थित एक शो रूम से कार ली और ट्रांसपोर्ट नगर में पार्टी की। इसके बाद दोनों मोपका पहुंचे, जहां एक अन्य दोस्त अभिषेक आचार्य भी कुछ देर के लिए साथ था।
रात करीब डेढ़ बजे राहुल ने बताया कि सुबह हाईकोर्ट में केस है और वह घर जा रहा है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। सुबह जब परिजनों ने कॉल किया तो फोन बंद मिला। घर पर खाना बनाने वाली महिला ने भी बताया कि वह रात में नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
रात 10.30 बजे कुछ युवकों ने अरपा के रामसेतु पुल के पास पानी में तैरती लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रात 12.40 बजे शव बाहर निकाला। राहुल के दोस्तों ने उसकी टी-शर्ट देखकर पहचान की।
टीआई सुम्मत राम साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेमप्रसंग और मानसिक तनाव की बातें सामने आई हैं। शुक्रवार को उसके एक दोस्त की शादी ग्रैंड गुलमोहर होटल में थी, जिसमें राहुल को शामिल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
राहुल ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी और वर्ष 2018 में हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। पहले वह एक महिला अधिवक्ता के साथ एसोसिएट के रूप में काम करता था, लेकिन कुछ समय से स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर रहा था।
मानसिक तनाव बन रहा आत्महत्या का कारण
बिलासपुर में पिछले 24 माह में 100 से अधिक लोगों ने डिप्रेशन या तनाव के चलते खुदकुशी की है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि मानसिक बीमारी से जूझ रहे अधिकांश लोग इलाज तक नहीं पहुंच पाते। जिले में काउंसलिंग की ठोस व्यवस्था न होने से स्थिति और गंभीर हो रही है।
खुदकुशी के प्रमुख कारण
- प्रेम प्रसंग: 22
- अवसाद (डिप्रेशन): 20
- पारिवारिक विवाद: 12
- पढ़ाई का दबाव: 7
- चरित्र पर संदेह: 6
- विवाद: 5
- दहेज के कारण: 6
पुलिस अब राहुल अग्रवाल की कॉल डिटेल और दोस्तों के बयान के आधार पर यह जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
