


26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विविध लोक हितकारी आयोजन संपन्न किए गए। इसी कड़ी में स्पॉट डोनर संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर न्यू जनरेशन स्टोर सीएमडी चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया , जिसमें 120 यूनिट रक्त दान संग्रहित हुआ। आयोजन में बतौर अतिथि पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार दास , प्रिंस भाटिया, ,धनराज आहूजा ,सुनील गुप्ता, विजय छुगानी , अजय भीमनानी,नवीन सिंह, राम लाल लालचंदानी उपस्थित रहे। आयोजकों द्वारा पद्धतियों का सम्मान किया गया तो वही स्वच्छ रक्तदान करने वालों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। आयोजन कर्ताओ ने बताया कि रक्तदान शिविर में जमा 120 यूनिट रक्त को अब जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जाएगा।



