
बलौदाबाजार

पलारी ब्लाक के ग्राम छेरकापुर में चल रहे खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खाना नहीं मिलने से कई बालिका खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी….
आनन-फानन में बच्चों को पलारी अस्पताल में कराया गया भर्ती …
स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे खिलाड़ियों का उपचार जारी।

पंचायत विभाग की बड़ी लापरवाही खिलाडियों के लिऐ खाना पानी की नही थी व्यवस्था, सरपंच, सचिव एवम जनपद सीईओ की लपरवाही हुई उजागर…
खिलाड़ी बच्चों को दिन भर में सिर्फ एक बार पोहा का नाश्ता ही दिया गया था उसके बाद उन्हें खाने पीने के लिए कोई भी चीजें उपलब्ध नहीं कराई गई जिस वजह से अधिकतर खिलाड़ी लगातार खेलते रहने की वजह से तबियत हुई खराब
कैंप में जरूरी दवाइयां वगैरा भी उपलब्ध नहीं थी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक बच्चों को लगातार खेल जारी था।
खिलाड़ी मे है आक्रोश बड़ी संख्या मे अस्पताल पहुचे खिलाड़ी…
