

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा गन्ना त्यौहार पर खड़खड़िया जुआ की सूचना मिलने पर ग्राम सोन बाजार चौक के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जहां पर जगमोहन पटेल पिता पटवारी पटेल उम्र 34 वर्ष ग्राम सोना पचपेड़ी का खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते मिला जिसके पास से ₹ 8100 नगद व 06 नग खड़खड़िया चित्रित ,01 नग कपड़ा के पाली चित्रित,01 नग टोकरी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कार्यवाही की गई।
