

लोरमी – विकासखंड लोरमी के अंतर्गत ग्राम झाफल में आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू की तरह है, खेल में कभी निराश होना चाहिए क्योंकि खेल से हमे बहुत सिख भी मिलती है। उपविजेता टीम को निराश न होकर अपने अगले मुकाबले के लिए और अधिक परिश्रम करना चाहिए।
उन्होंने झाफल के खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की, कहा,, हारने वाले जीतने वाले से बड़े होते है क्योंकि उन्हें जीत का असली महत्व पता होता है।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला राइडर 11 लोरमी और मां भवानी 11 झाफल के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर झाफल की टीम में गेंदबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर लोरमी की टीम ने 8 ओवरों में 121 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी झाफल की टीम ने 8 ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना पाए और लोरमी राइडर 11 की टीम इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच राइडर लोरमी के तेजपाल और मैन ऑफ द सीरीज राइडर लोरमी के भागवत वैष्णव रहे।
इस दौरान सागर सिंह बैस, धनेश साहू, नरोत्तम राजपूत, संजय सिंह राजपूत, होरी सिंह राजपूत, नागेश गुप्ता, रामेश्वर गोस्वामी, बलवंत राजपूत, कुश सिंह, पूनम सिंह राजपूत, सुदर्शन राजपूत, कौशल राजपूत, खेम सिंह राजपूत, तेजपाल, आशीष साकत, पिंटू, उपस्थित रहे।
