
यूनुस मेमन


रतनपुर में बेकाबू हाईवा के चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। मस्तूरी क्षेत्र इटवा पाली में रहने वाला 25 वर्षीय श्याम रतन बघेल अपने साथी 26 वर्षीय साजा बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ केंदा गया था । दोनों मार्केटिंग का काम करते हैं। केंदा से काम निपटा कर शुक्रवार सुबह दोनों होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 10 AY 2190 पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे । बाइक श्याम रतन बघेल चला रहा था। यह दोनों जब रतनपुर गांधीनगर के पास पहुंचे तभी अवैध मुरुम और बोल्डर भरकर पीछे से आ रही हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी । इस टक्कर से पीछे बैठा धनराज साहू छिटक कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी पैर में चोट आई तो वही हाईवा श्याम रतन बघेल को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिससे मौके पर ही श्याम रतन बघेल की मौत हो गई ।

घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा खड़ी कर उसका चालक फरार हो गया। बिना नंबर प्लेट की हाईवा रतनपुर के ही एक व्यक्ति की बताई जा रही है जिसका काम ही अवैध रूप से निर्माण सामग्री ढोना है । घटना के बाद घायल धनराज साहू को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है। वही पुलिस मामला दर्ज कर हाईवा चालक की तलाश कर रही है।

